Home SPORTS सूर्या-राहुल के छक्कों से दहला मेलबर्न, आखिरी 5 ओवर में कूटे 79 रन, सूर्यकुमार ने रचा इतिहास

सूर्या-राहुल के छक्कों से दहला मेलबर्न, आखिरी 5 ओवर में कूटे 79 रन, सूर्यकुमार ने रचा इतिहास

0
सूर्या-राहुल के छक्कों से दहला मेलबर्न, आखिरी 5 ओवर में कूटे 79 रन, सूर्यकुमार ने रचा इतिहास

टी20 वर्ल्ड कप का 42वां मुकाबला थोड़ी देर में भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा है। यह सुपर-12 राउंड का आखिरी मैच है। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। फिलहाल टीम इंडिया के चार मैच में छह अंक हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही| टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंदों में दौ चौके की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल ने शुरुआत में और सूर्यकुमार यादव ने आखिर में बेहतरीन पारी खेली।

राहुल और सूर्या दोनों ने अर्धशतक जमाया। राहुल ने 35 गेंदों में 3 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 51 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में 4 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 61 रन की नाबाद पारी खेली। सूर्या ने मैच के अंत में कई अविश्वसनीय शॉट्स लगाए। हार्दिक पांड्या 12 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए।

आखिर 5 ओवर में तीन इंडिया ने 79 रन कूट दिए| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। इसके अलावा सूर्या इस वर्ष टी 20 में एक हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये| सूर्यकुमार ने छह चौके और चार छक्के लगाए।

Image

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

जिम्बाब्वे: वेस्ले मधेवेयरे, क्रेग इरविन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, टोनी मुन्योन्गा, रेयान बर्ल, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड एनगरवा, तेंदई चतारा, ब्लेसिंग मुजरबानी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here