शेर बांग्ला स्टेडियम में किया शिकार.
टेस्ट में विश्व चैंम्पियन न्यूजीलैंड के लिए बुद्धवार का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. ढाका में बांग्लादेश ने पहले ही टी20 मैच में टी20 विश्वकप 2021 की तैयारियों को आईना दिखा दिया. टी20 के इतिहास में कीवी टीम दूसरी बार अपने न्यूनतम स्कोर 60 रन पर ऑल आउट हो गई.
ढाका के इसी शेर ए बांग्ला मैदान पर बंगाल के शेरों ने पिछले मैच में कंगारूओॆं का शिकार करते हुए 62 रन पर ढेर किया था. यह मैच 9 अगस्त को खेला गया था. इस मैच के ठीक 22 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया को पड़ोसी देश न्यूजीलैंड की टीम 60 रन पर ऑल आउट हो गई.
न्यूजीलैंड के लिए कप्तान टॉम लैथम (18) और हेनरी निकोलस (18) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. सिर्फ यही दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. दोनो ने 9 रन पर 4 विकेट गिर जाने के बाद पांचवे विकेट के लिए 35 रन जोड़े. न्यूजीलैंड के आखिरी 5 विकेट 17 रन के भीतर गिर गए.
बांग्लादेश की तरफ रहमान ने 13 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा नासिम अहमद ने 5 रन देकर 2, सैफुद्दीन ने 7 रन देकर 2 और शाकिब ने 10 रन देकर 2 सफलातएं अर्जित की. एक विकेट महदी हसन को मिला.बने ये रिकॉर्डन्यूजीलैंड की टीम दूसरी बार 60 के स्कोर पर ऑल आउट हुई. यह टेस्ट का दर्जा रखने वाले किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. इससे कम स्कोर वेस्टइंडीज (45 रन) के नाम है.
Bangladesh's bowling unit have been on the mark in their last two T20Is 🔥 #BANvNZ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 1, 2021
बांग्लादेश विश्व की ऐसी पहली टीम बन गई है जिसने लगातार दो मैचों में विश्व की दो बड़ी टीमों को उसके न्यूनतम स्कोर पर आउट किया है.