Home SPORTS VIDEO:शाकिब अल हसन ने T20 में रचा इतिहास, तोड़ा अफरीदी-बुमराह व स्टेन का रिकॉर्ड, 3 महारिकॉर्ड में बने नंबर 1

VIDEO:शाकिब अल हसन ने T20 में रचा इतिहास, तोड़ा अफरीदी-बुमराह व स्टेन का रिकॉर्ड, 3 महारिकॉर्ड में बने नंबर 1

0
VIDEO:शाकिब अल हसन ने T20 में रचा इतिहास, तोड़ा अफरीदी-बुमराह व स्टेन का रिकॉर्ड, 3 महारिकॉर्ड में बने नंबर 1

बांग्लादेश की टीम ने सीरीज के पहले टी 20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम को 60 रन पर समेट दिया.

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए किवी बल्लेबाजों को विकेट पर जमने का कोई मौका नहीं दिया. मुस्तफिजुर और शाकिब की जोड़ी ने 3-3 विकेट हासिल किये.

न्यू जीलैंड की तरफ से लाथम ने 18 रन, निकोलस ने 18 रन और यंग ने 5 रन का योगदान दिया. न्यू जीलैंड की टीम के 9 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके. किवी टीम का यह बांग्लादेश के विरुद्ध सबसे खराब प्रदर्शन है.

बांग्लादेश की तरफ से मेहँदी हसन ने 1 विकेट, शाकिब ने 2 विकेट, मुस्तफिजुर ने 3 विकेट, नसुम ने 2 विकेट और सैफुद्दीन ने भी 2 विकेट हासिल किये.

1- शाकिब अल हसन ने न्यू जीलैंड के खिलाफ मैच में सबसे किफायती गेंदबाजी करने के मामले में स्टेन, बुमराह और गुल जैसे गेंदबाजों को पीछे छोड़ा.

2- टी 20 क्रिकेट 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाकिब अल हसन ने शाहीन अफरीदी और आंद्रे रसेल (10-10 विकेट) को पीछे छोड़ दिया. इस साल शाकिब बांग्लादेश की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बन गये हैं.

https://twitter.com/sparknzsport/status/1433012006538207240

3- बांग्लादेश की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में शाकिब अल हसन सबसे ज्यादा बार मैच में 3 या इससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं. शाकिब ने इस मामले में मुस्तफिजुर रहमान (10 बार) को पछाड़ा.

Image

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here