जहीर खान ने भारत की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया|
जहीर खान का जन्म 7 अक्टूबर 1978 को महाराष्ट्र में श्रीरामपुर के एक मराठी मुस्लिम परिवार जाकिया और बख्तियार खान के यहाँ हुआ था। जहीर खान एक पूर्व उत्कृष्ट भारतीय क्रिकेटर हैं और जहीर खान वर्ष 2000 से वर्ष 2014 तक भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में एक महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज के रुप में शामिल रहे। वह भारतीय टीम की ओर से तेज गति से गेंदबाजी करने के लिए विख्यात थे।
उन्होंने बड़ौदा के लिए खेलते हुए अपने क्रिकेट कैरियर की शुरूआत की थी। जहीर खान कई चीजों जैसे गेंद को विकेट से बाहर निकालने, पुरानी गेंद से गति के साथ स्विंग कराने और रिवर्स स्विंग कराने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं।
आईसीसी नॉकआउट ट्राफी के दौरान जहीर खान ने बांग्लादेश और केन्या के खिलाफ अपने पहले टेस्ट और एकदिवसीय मैचों की शुरुआत की थी। जहीर खान ने भारत की प्रमुख टीमों एसीसी एशियाई इलेवन, बड़ौदा, सूरी और वोस्टरशायर का प्रतिनिधित्व किया है।
जहीर खान ने 45 मैचों के टेस्ट कैरियर में 134 विकेट लिए और जिसमें उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 5/29 के साथ 578 रन भी शामिल हैं। जहीर ने 15 अक्टूबर 2015 को प्रथम श्रेणी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था।
जहीर खान की कुल कमाई का विवरण
Net Worth (2021): $25 Million
Monthly Income And Salary: 50 Lakhs +
Yearly Income: 6 Crore +
Net Worth In Indian Rupees: Rs. 182 Crore (182 करोड़ रुपए)
कार कलेक्शन
मर्सिडीज-बेंज एस क्लास (1.20 करोड़ रुपए), ऑडी ए8 (Audi A8) और टोयोटा फॉर्च्यूनर ( Toyota Fortuner )|