टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के पहले मुकाबले (New Zealand vs Australia, 13th Match, Super 12 Group 1) में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. मैच (New Zealand vs Australia, 13th Match, Super 12 Group 1) में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रन के विशाल अंतर से शिकस्त दी.
मैच में (New Zealand vs Australia, 13th Match, Super 12 Group 1) न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम सिर्फ 111 रन ही बना सकी.
New Zealand vs Australia, 13th Match, Super 12 Group 1
कॉन्वे ने 58 गेंद में नाबाद 92 रन बनाए. वहीं, फिन एलेन ने 16 गेंद में 42 और जेम्स नीशम ने आखिर में 13 गेंद में ताबड़तोड़ 26 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक दो विकेट लिए. वहीं स्पिनर जम्पा ने भी एक विकेट लिया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे.
मैच (New Zealand vs Australia, 13th Match, Super 12 Group 1) में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक-एक रन के लिए तरसते नजर आये. टीम का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 28 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए.
आखिर में पैट कमिंस ने 21 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलियाई टीम 17.1 ओवर में 111 रन के स्कोर पर सिमट. New Zealand vs Australia, 13th Match, Super 12 Group में 89 रन से मैच गंवा दिया.
न्यूजीलैंड के टिम साउदी और मिशेल सैंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं ट्रेंट बोल्ट को दो विकेट हासिल हुए. फर्ग्यूसन और सोढ़ी को एक-एक विकेट हासिल हुआ. आपको बता दें टी20 विश्व कप के इतिहास में यह रनों के अंतर से ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार है.