सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र का मुकाबला केरल (Kerala vs Maharashtra, Elite Group C) से हो रहा है. मैच (Kerala vs Maharashtra, Elite Group C) महाराष्ट्र के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने मंगलवार (18 अक्टूबर) को केरला के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की.
महाराष्ट्र ने मैच (Kerala vs Maharashtra, Elite Group C) में पहले खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए. जिसमें से 114 रन का योगदान गायकवाड़ ने बनाये. टूर्नामेंट में ऋतुराज का यह दूसरा शतक है. इससे पहले गायकवाड़ ने सर्विसेज के खिलाफ हुए मुकाबले में मौजूदा टूर्नामेंट में अपना पहला शतक जड़ा था.
सर्विसेज के खिलाफ गायकवाड़ ने 65 गेंदों में 9 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 112 रनों की शानदार पारी खेली थी. गायकवाड़ ने भारत के लिए अब तक नौ टी-20 इंटरनेशनल और एक वनडे मैच खेला हैं. ऋतुराज ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू किया था.
डेब्यू मैच में गायकवाड फ्लॉप रहे थे. वहीं बता दें केरल की टीम की कमान संजू सैमसन के हाथों में हैं. ऋतुराज सीरीज में 14 छक्के और 22 चौकों की मदद से 276 रन बना चुके हैं.