Home SPORTS Syed Mushtaq Trophy: 40 रन पर सिमटी टीम, 5 बल्लेबाजों से नहीं खुला खाता, 5 ओवर में जीती गिल की टीम

Syed Mushtaq Trophy: 40 रन पर सिमटी टीम, 5 बल्लेबाजों से नहीं खुला खाता, 5 ओवर में जीती गिल की टीम

0
Syed Mushtaq Trophy: 40 रन पर सिमटी टीम, 5 बल्लेबाजों से नहीं खुला खाता, 5 ओवर में जीती गिल की टीम

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 पंजाब ने धमाकेदार जीत दर्ज की. भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक बेहद ही लो स्कोरिंग मैच खेला गया. भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब का मुकाबला मणिपुर की टीम से हुआ.

Image

मणिपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 40 रनों पर ही ढेर हो गई. आपको बता दें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे कम स्कोर है. सबसे कम स्कोर के मामले में पहले नंबर पर त्रिपुरा की टीम है. 20 अक्टूबर 2009 को झारखंड ने त्रिपुरा की टीम को 11.1 ओवरों में महज 30 रनों पर ऑल आउट कर दिया था.

IPL 2022: Abhishek Sharma emerged asbatter for Sunrisers Hyderabad After  four years long wait, ओपनर बनते ही अभिषेक ने किया जबरदस्त कारनामा, जो चार  सीजन में नहीं हुआ, वो IPL 2022 मेंपंजाब ने मणिपुर की टीम समेटने के लिए 14.1 ओवरों का समय लिया. मणिपुर की तरफ से राजकुमार ने सबसे अधिक 25 रन बनाए. इसके लिए उन्होंने 23 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाये. मणिपुर के पांच बल्लेबाज तो ऐसे रहे जो खाता तक नहीं खोल पाए.

मयंक मार्कंडे प्रोफाइल | जैव | आँकड़े | बल्लेबाजी | बॉलिंग | उपलब्धियोंपंजाब के मयंक मार्कंडे ने 3.1 ओवरों में चार रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. वहीं अभिषेक शर्मा, सिद्धार्थ कौल, बलतेज सिंह, हरप्रीत बराड़ ने एक-एक विकेट हासिल हुआ. रमनदीप सिंह ने दो विकेट अर्जित किये. पंजाब ने 5.3 ओवरों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Shubman Gill become second Youngest Indian after Virat Kohli to Score ODI  fifty in west Indies surpass Sachin Tendulkar -शुभमन गिल ने जड़ा वनडे करियर  का पहला अर्धशतक, तोड़ा सचिन तेंदुलकर कापंजाब की तरफ से अभिषेक ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. अभिषेक ने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाये. शुभमन गिल सात रन बनाकर आउट हो गए. रमनदीप सिंह सात रन बनाकर नाबाद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here