रदर्सफोर्ड ने खेली विस्फोटक पारी.
वेस्टइंडीज में खेली जा रही कैरोबियन प्रीमियर लीग के आठवे मैच में सेंट किट्स एंड नेवीस पैट्रीओट्स ने गुआना अमेजन को 6 विकेट से हरा दिया. गुआना अमेजन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 166 रन बनाए. इसके जवाब में सेंट किट्स ने 19.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर मैच जीत लिया.
गुआना अमेजन के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदो पर 70 रन की पारी खेली. उन्होने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. हफीज ने पहले विकटे के लिए हेमराज के साथ 47 रन जोड़े तो वहीं हेटमायर के साथ मिलकर दूसरे विकटे के लिए 101 रन की साझेदारी की.
हेटमायर ने 35 गेंदो पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की आतिशी पारी खेली. जिसके चलते गुआना अमेजन ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 166 रन का स्कोर बनाया.
A match winning knock from Sherfane Rutherford sees him pick up the @Dream11 MVP for match 8. #CPL21 #SKNPvGAW #CricketPlayedLouder #Dream11 pic.twitter.com/rnUhTpIfeZ
— CPL T20 (@CPL) August 29, 2021
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सेंट किट्स की टीम के लिए ड्वेन थॉमस (31) और इविन लेविस (30) ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़कर टीम की जीत की आधारशिला रखी. चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे शेर्फेंस रदर्सफोर्ड ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदो पर 59 रन ठोके. उन्होने अपनी पारी में 6 छक्के और 1 चौका लगाया. जिसके चलते सेंट किट्स ने 19.2 ओवर में मैच जीत लिया.
59 रन की पारी खेलने वाले रदर्फोर्ड को मैन ऑफ द मैच दिया गया. रदर्फोर्ड इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम 3 मैचों में 63.00 की औसत से 126 रन नाम दर्ज हैं. उन्होने 10 छक्के लगाए हैं. इस मामले में उन्होने कीरेन पोलार्ड और आंद्रे रसेल को पीछे छोड़ दिया.