टी20 विश्वकप के सुपर-12 रांउड के मुकाबले 22 अक्टूबर से खेले शुरू होने जा रहे हैं. इससे पहले वार्म-अप मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने सामने नज़र आई. सोमवार को पर्थ के द गाबा मैदान पर खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए. केएल राहुल और सूर्यकुमार ने तूफानी अर्धशतक जड़े.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की सलामी जोड़ी केएल राहुए और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरूआत की. दोनो ने पहले विकेट लिए 78 रन जोड़े. हांलकी, इसमें रोहित का योदान केवल 15 रन का रहा. दूसरी तरफ राहुल ने आकर्षक पारी खेलते हुए 33 गेंदों पर 57 रन बनाए. जिसमें उन्होने 4 चौके और 3 छक्के जड़े.
विराट कोहली ने इस मैच में 13 गेदों पर 19 रन बनाए. नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार ने आतिशी तेवर दिखाते हुए 33 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होने 6 चौके और 1 छक्क लगाया.हांलकी, इसके अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. दिनेश कार्तिक ने 20 रन बनाए. हार्दिक पांड्या 2, अश्विन 6 रन बनाकर आउट हुए.
We hope you have your 🌂 handy… coz' its raining boundaries at the #INDvAUS warm-up match! 😍
Do not miss a minute of the action from the ICC Men's #T20WorldCup 2022, LIVE NOW only on Star Sports & Disney+Hotstar!#BelieveInBlue #ReadyForT20WC pic.twitter.com/NRVBNktFWS
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 17, 2022
भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए. इस पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने 15 चौके और 8 छक्के जड़े.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केन रिचर्डसन ने चार विकेट लिए. इसके अलावा मिशेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एस्टन एगर को एक-एक विकेट मिला.