भारत में खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 (SMAT 2022) के तीसरे राउंड में कुल 18 मुकाबले खेले गए. ट्रॉफी के तीसरे राउंड के मैचों में कई शानदार पारियां और स्पैल देखने को मिले. पृथ्वी शॉ से लेकर पुजारा तक कई धुरंधरों ने आतिशी बल्लेबाजी का मुजाहरा किया.
बड़ौदा बनाम गुजरात मैच
हिमाचल प्रदेश बनाम बिहार
इस मुकाबले में हिमाचल ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 179 रन बनाए. हिमाचल की तरफ से ऋषि धवन ने 25 रन बनाये. जवाब में बिहार ने 6 विकेट पर 150 रन बनाए. बिहार की तरफ से साकिबुल गनी ने सबसे अधिक 48 रन बनाये. आखिरी मौके पर ऋषि धवन ने सकीबुल को आउट कर बिहार की जीत की उमीदों पर पानी फेर दिया.