Goa vs Hyderabad, Elite Group B मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने कहर बरपाती गेंदबाजी की. अर्जुन तेंदुलकर ने मैच में 4 ओवर में महज 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किया. पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 177 रन बना सकी. अर्जुन ने प्रतीक, राहुल, रवि तेजा और तिलक वर्मा को पवेलियन की राह दिखाई. तिलक वर्मा ने हैदराबाद की तरफ से 46 गेंद पर 62 रन बनाये.
Nagaland vs Saurashtra मैच
Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 में Nagaland vs Saurashtra, Elite Group D मैच में सौराष्ट्र की टीम ने नागालैंड को 97 रन से शिकस्त दी. मुकाबले में पहले सौराष्ट्र की टीम ने बल्लेबाजी की. नगालैंड के खिलाफ सौराष्ट्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
ओपनिंग जोड़ी सिर्फ 14 रन पर आउट हो गयी. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और समर्थ व्यास की जोड़ी क्रीज पर पैर जमाये. चेतेश्वर पुजारा और समर्थ व्यास की जोड़ी क्रीज ने नागालैंड की गेंदबाजी ध्वस्त कर दी. सौराष्ट्र का पहला विकेट दूसरे ओवर में ही गिर गया.
हालांकि इसके बाद नागालैंड की टीम विकेट के लिए तरस गयी. पुजारा और समर्थ ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई. पुजारा और समर्थ के मध्य 159 रन की साझेदारी हुई. दोनों ने मिलकर नगालैंड के खिलाफ 9 छक्के और 16 चौके जमाए. दोनों ने मिलकर 118 रन सिर्फ बाउंड्रीज से बना दिए.
159 रन की साझेदारी महज 86 गेंदों पर हुई. चेतेश्वर पुजारा ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए. इस पारी में 9 चौके और 2 छक्का शामिल रहा. पुजारा ने पारी 177.14 का स्ट्राइक रेट से खेली. दूसरे बल्लेबाज समर्थ व्यास ने 7 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के की मदद से 51 गेंदों पर 97 रन बनाए.
समर्थ का स्ट्राइक रेट 190.19 का रहा. सौराष्ट्र ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन बनाए. जवाब में नागालैंड की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 106/5 रन ही बना सकी. युवराज ने एक विकेट लिया.