इंग्लैंड ने भारत को लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में एक पारी और 76 रनों से मात दिया।
इंग्लैंड की टीम इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल हो गई है। बता दे कि इंग्लैंड की पहली पारी के आधार पर 354 रनों की बढ़त के सामने भारतीय टीम चौथे दिन दूसरी पारी में सिर्फ 278 रन पर सिमट गयी थी।
मैच के पहले दिन की बात करें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में मात्र 78 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने कप्तान जो रूट के रिकॉर्ड शतक की मदद से 432 रन बनाये थे| इस तरह से इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 354 रनों की विराट बढ़त अपने नाम की थी।
टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल में भारत की स्थिति
इंग्लैंड के हाथों तीसरे टेस्ट में करारी हार के बाद भारत को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान 50 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 की पोजीशन पर आ गया है।
मैच में हार देखने वाला भारत 38.88 प्रतिशत पॉइंट्स और 14 अंकों के बाद ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट टेबल में नंबर 3 पर फिसल गया है। वहीं दूसरे पायदान पर वेस्टइंडीज जबकि चौथे पायदान इंग्लैंड की टीम स्थित है।
अगर टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात की जाये तो तीसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नंबर 1 गेंदबाज पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी हैं।पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 2 मैच में 18 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर 16 विकेट के साथ ओली रॉबिन्सन दूसरे स्थान पर पर आ गए हैं। वहीं 14 विकेट के साथ बुमराह तीसरे पायदान पर फिसल गए।
13-13 विकेट अपने नाम करने वाले जेम्स एंडरसन और मोहम्मद सिराज ने क्रमशः तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया हुआ है। जबकि वेस्टइंडीज के जेडेन सील्स और मोहम्मद शमी ने 11-11 विकेट लिए हैं।
इस लिस्ट में आगे वेस्टइंडीज के गेंदबाज क्रमशः जेसन होल्डर और केमार रोच 8-8 विकेट के साथ क्रमशः आठवें और नौवें नंबर पर मौजूद हैं। इसके अलावा क्रेग ओवरटन जबकि पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद अब्बास और हसन अली के खाते में 6-6 विकेट दर्ज हैं।