सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पहले दिन 18 मैच खेले गये. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पहले दिन कई धांसू पारियां देखने को मिली. देवदत्त पडिक्कल ने एक मैच (Karnataka vs Maharashtra, Round 1, Elite Group C) में शानदार शतकीय पारी खेली.
मैच में टॉस जीतकर महाराष्ट्र ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम का यह फैसला गलत साबित हुआ. मयंक अग्रवाल के साथ पडिक्कल ने पारी की शुरुआत की और शुरू से ही आतिशी बल्लेबाजी की. आक्रमक शॉट्स खेलने के बाद मयंक 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.
देवदत्त ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकै लगाए और छह छक्का जड़ते हुए शतक पूरा किया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा. देवदत्त का साथ देते हुए मनीष ने अर्धशतक जमाया. मनीष ने 38 गेंदों की पारी में एक चौका और चार छक्के जड़े. इस दौरान मनीष का स्ट्राइक रेट 131.57 का रहा.
जवाब में बड़े लक्ष्य के सामने महाराष्ट्र ने 34 रनों पर ही टीम ने अपने छह विकेट खो दिए. दिव्यांग हिंगानेकर ने 47 रन बनाए. उनकी इस पारी के दम पर ही टीम 100 के पार जा सकी. उन्होंने 36 गेंदों का सामना किया और छह चौके के अलावा एक छक्का लगाया.
शम्सुजमा काजी ने नाबाद 28 रन बनाए. उन्होंने 24 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का लगाया. कर्नाटक की तरफ से विद्वाथ केवराप्पा ने तीन विकेट अपने नाम किए. विजय कुमार व्यस्क ने दो विकेट लिए.