भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच झारखंड के रांची में खेला गया. टीम इंडिया में आलराउंडर शाहबाज अहदम (Shahbaz Ahmed) को अंतिम एकादश में जगह दी गयी. शाहबाज ने इस मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है.
टीम इंडिया की तरफ से अफ्रीका के विरुद्ध खेल रहे 26 वर्षीय शाहबाज अहमद हरियाणा के रहने वाले हैं. शाहबाज अहमद का जन्म 12 दिसंबर 1994 को हरियाणा के मेवात में हुआ था. शाहबाज अहमद ने 2018-19 में अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर शुरू किया था. शाहबाज की नेटवर्थ $1 million (INR 7.5 crores) हैं.
शाहबाज अहमद की बहन डॉक्टर जबकि पिता SDM के रीडर हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में शाहबाज अहमद के नाम एक शतक के साथ कुल 435 रन और 18 विकेट दर्ज हैं. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शाहबाज अहमद 559 रन बना चुके हैं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शाहबाज के नाम 37 विकेट भी दर्ज हैं. इसी क्रम में टी20 क्रिकेट में उन्होंने 25 मैचों में 195 रन बनाए हैं, टी 20 क्रिकेट में बॉलिंग में शाहबाज अहमद के नाम कुल 24 विकेट दर्ज हैं.