रांची में भारत और अफ्रीका के मध्य सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. दूसरे वनडे मुकाबले (IND vs SA) में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं.
डेविड मलान को शाहबाज ने एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. अफ्रीका के विरुद्ध डेब्यू मैच में मेडन ओवर फेंकने के मामले में शाहबाज जहीर खान से आगे निकल गये हैं. अफ्रीका के खिलाफ जहीर खान अपने पहले मैच में मेडन ओवर नहीं फेंक सके थे.
अफ्रीका के विरुद्ध पहले मैच में विकेट लेने के मामले में शाहबाज पूर्व गेंदबाज पठान से भी आगे निकल गये हैं. पठान अफ्रीका के विरुद्ध पहले मैच में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे.
आपको बता दें मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. सिराज ने क्विंटन डिकॉक को पांच रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. सिराज की गेंद डिकॉक के बल्ले पर लगकर स्टंप पर चली गई और वह निराश होकर पवेलियन लौट गए.
https://twitter.com/CricketEspecial/status/1579037046135730179
भारतीय टीम की प्लेइंग- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान.
दक्षिण अफ्रीका की टीम- जेनेमन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (सी), ब्योर्न फोर्टुइन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे