इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को लीड्स में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत को एक पारी और 76 रन से शिकस्त दी।
इसके बाद टीम के सभी साथियों ने जीत का जश्न मनाया| इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) और ओपनर बल्लेबाज हसीब हमीद (Haseeb Hamid) ने मैदान में ही गोल्फ खेलकर जीत का जश्न मनाया।
जो रूट (Joe Root) के नेतृत्व में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 278 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।
याद दिला दें कि नॉटिंघम में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था जबकि भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट में 151 रन के विशाल अंतर जीत हासिल की थी।
मैच जीतने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में हेडिंग्ले जीत का जोरदार जश्न मन रहा था। हालांकि इसके विपरीत जोस बटलर और हसीब हमीद ने गोल्फ गेम खेलकर जीत का जश्न मनाया।
इंग्लैंड टीम के फील्डिंग कोच और पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड ने कुछ वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं। वीडियों में देख सकते हैं कि जोस बटलर और हसीब हमीद को बाल्टी में एक शॉट में बॉल पहुंचानी थी और दोनों क्रिकेटर्स इस चुनौती को पूरा करने में सफल रहे।Fifty for Haseeb Hameed after Rohit Sharma drops one in the slip cordon.#ENGvIND pic.twitter.com/zi2O23Oq1A
— CricXtasy (@CricXtasy) August 25, 2021
गौरतलब है कि भारतीय टीम को इस करारी शिकस्त के बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में काफी नुकसान हुआ है। भारतीय टीम शीर्ष स्थान से फिसलकर सीधे तीसरे स्थान पर आ गई है। इंग्लैंड की टीम जीत के बावजूद चौथे स्थान पर बरक़रार है।