Home SPORTS ख्वाजा ने बल्ले से फिर दिखाया दम, 171 गेंदों पर खेली कप्तानी पारी, लाबुशेन ने भी ठोका शतक

ख्वाजा ने बल्ले से फिर दिखाया दम, 171 गेंदों पर खेली कप्तानी पारी, लाबुशेन ने भी ठोका शतक

0
ख्वाजा ने बल्ले से फिर दिखाया दम, 171 गेंदों पर खेली कप्तानी पारी, लाबुशेन ने भी ठोका शतक

पाकिस्तान मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट उस्मान ख्वाजा ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. करीब 3 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में वापसी करने वाले ख्वाजा ने इस साल 7 टेस्ट मुकाबलों में 98.66 की लाजवाब औसत से 888 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होने 4 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं.

No photo description available.

अब उस्मान ख्वाजा ने घरेलू टेस्ट सीरीज़ में शानदार बल्लेबाजी की है. शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में ख्वाजा क्वींसलैंड के कप्तान हैं. यहां उन्होने 171 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होने 7 चौके और 1 छक्का लगाया.

Image

ख्वाजा के अलााव मार्नस लाबुशेन ने दमदार पारी खेलते हुए शतक बनाया. लाबुशेन ने 234 गेंदों पर 127 रन बनाए. जिसमें उन्होने 19 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा प्रियसन ने 123 और बर्न्स ने 85 रन की पारी खेली. जिसके चलते ख्वाजा की टीम क्वींसलैंड ने तसमानिया के खिलाफ पहली पारी में 153.4 ओवर में आउट होने से पहले 458 रन का स्कोर बनाया.

ख्वाजा ने करीब करीब 3 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में वापसी की है. इस साल 7 टेस्ट मुकाबलों में 98.66 की लाजवाब औसत से 888 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होने 4 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं. दो बार वह नाइंटीज पर आउट हुए हैं. बात करें ख्वाजा के टेस्ट करियर के बारे में तो उन्होने 51 टेस्ट मैचों में 47.19 की औसत से 3775 रन बनाए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here