शार्दुल ठाकुर ने रचा इतिहास, दोहराया युवराज का 11 साल पुराना रिकॉर्ड, महारिकॉर्ड तोड़ बने नंबर 1 गेंदबाज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में खेला जा रहा है. सीरीज के पहले वनडे में शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका की टीम की शुरुआत बेहतर रही.

Image

भारत के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी 13वें ओवर में 49 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा. शार्दुल ठाकुर ने जानेमन मलान को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया. सलामी बल्लेबाज मलान 42 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद बवुमा 12 गेंदों पर आठ रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.

Imageअफ़्रीकी कप्तान बवुमा फिलहाल रनों के लिए तरस रहे हैं. इसके बाद कुलदीप ने मार्करम को क्लीन बोल्ड कर अफ्रीका को तीसरा झटका दिया. डी कॉक 54 गेंदों में 48 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार बने. कॉक एक जुझारू पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे.

https://twitter.com/cricketwithraju/status/1577983548770111489

31 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट गंवाकर 173 रन बना लिए हैं. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर इसके साथ ही 2020 के बाद 11-40 ओवर के मध्य सबसे अधिक (23 विकेट) विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं.

https://twitter.com/CoverDrivenFor4/status/1577979231359086593

ठाकुर ने इस मामले में चहल को पीछे छोड़ा. वहीँ 49 के स्कोर पर अफ़्रीकी पार्टनरशिप तोड़ने वाले युवराज के बाद दूसरे गेंदबाज बन गये हैं.

भारतीय टीम की प्लेइंग– शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अवेश खान.

Imageदक्षिण अफ्रीका की टीम प्लेइंग- जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (सी), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी.

Leave a Comment