सुपर ओवर तक चले रोमांचक टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को हरा दिया. जिसके साथ ही 5 मैचों की सीरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड वुमैन टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 111 रन बनाए. जवाब में विंडिज की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 111 रन बनाए. इसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया. जहां न्यूजीलैंड महिला टीम की कप्तान डिवाइन ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई.
वेस्टइंडीज की महिला टीम ने सुपर ओवर में पहले खेलते हुए 15 रन बनाए. जवाब में डिवाइन ने नाबाद 17 रन बनाकर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई. सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज हेले जिनसन ने पहली गेंद वाइड डाली और इस पर 4 रन भी चले गए. इस तरह से वेस्टइंडीज को 5 रन मिल गए. पहली गेंद पर एक रन बना. दूसरी गेंद पर मैक्लीन ने चौका जड़ा. अगली 4 गेंद पर 5 रन ही बने. इस तरह से वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 15 रन बनाए. कीवी टीम को जीत के लिए 16 रन बनाने थे. वेस्टइंडीज की कप्तान और ऑफ स्पिनर हेले मैथ्यूज ने गेंद संभाली. सोफी डिवाइन ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. दूसरी गेंद पर 2 और तीसरी गेंद पर एक रन बनाए. अब 3 गेंद पर 7 रन बनाने थे.
चौथी गेंद पर सूजी बेट्स ने लेग बाई के सहारे एक रन बनाया. 5वीं गेंद पर सोफी डिवाइन ने 2 रन लिया. अब न्यूजीलैंड टीम को जीत के लिए एक गेंद पर 4 रन बनाने थे. डिवाइन ने लेग साइड पर छक्का लगाकर टीम की जीत पक्की कर दी. वे 5 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहीं.
सुपर ओवर में डीवाइन का धांसू रिकॉर्ड
ओवरऑल टी20 के सुपर ओवर की बात करें तो 33 साल की डिवाइन का रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे 8 मैच में उतरी और सभी में टीम को जीत मिली. इस दौरान वे हर बार नाबाद भी रहीं. 26 गेंद पर 87 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 335 का रहा है. 10 छक्के और 3 चौके जड़े हैं.