दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने भारत (India) के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले को 49 रनों से जीत दर्ज की. हार के बावजूद टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की. तीसरे टी 20 मैच में पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रन बनाए. जवाब में खेलते हुए टीम इंडिया 9 गेंद शेष रहते 178 रन बनाकर आउट हो गई.
वहीं दीपक चाहर और उमेश यादव ने 9वें विकेट के लिए 26 गेंदों में 48 रनजोड़े. वरना भारत का 150 तक पहुंच पाना भी मुश्किल लग रहा था. चाहर ने 31 रनों की पारी खेल कर टी20आई का अपना सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए.
वहीं उमेश यादव ने 20 (नाबाद) और हर्षल पटेल ने 17 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार इस सीरीज में अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. उनको कगिसो रबाडा ने बोल्ड किया. वहीं सीरीज का पहला मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर एक और सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर चलते बने.
दक्षिण अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रीटोरियस सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने 3.3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि वेन पार्नेल, लुंगी एंगिडी और केशव महाराज ने दो-दो विकेट लिए. इसके अलावा कगिसो रबाडा ने एक विकेट अपने नाम किया.
Indian Captains Winning Most T20I Series/Tournaments
13 – Rohit Sharma*
12 – Virat Kohli
10 – MS Dhoni#INDvsSA— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) October 4, 2022