Home SPORTS VIDEO:लाइव मैच में सांप ने मैदान में बोला धावा, भारत-अफ़्रीकी खिलाड़ियों की अटकी सांसे, ऐसे किया काबू

VIDEO:लाइव मैच में सांप ने मैदान में बोला धावा, भारत-अफ़्रीकी खिलाड़ियों की अटकी सांसे, ऐसे किया काबू

0
VIDEO:लाइव मैच में सांप ने मैदान में बोला धावा, भारत-अफ़्रीकी खिलाड़ियों की अटकी सांसे, ऐसे किया काबू

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापाड़ा स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (India vs South Africa, 2nd T20I ) खेला जा रहा है। इस मैच (India vs South Africa, 2nd T20I ) में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

Image

भारतीय पारी के दौरान जब रोहित शर्मा और केएल राहुल बैटिंग कर रहे थे, तब आठवें ओवर की शुरुआत में खेल कुछ मिनट के लिए रुक गया। मैच (India vs South Africa, 2nd T20I) के दौरान मैदान पर सांप आने की वजह से खेल को रोका गया।

India vs South Africa, 2nd T20I  दरअसल, India vs South Africa, 2nd T20I मैच के आठवें ओवर की शुरुआत में केशव महाराज गेंदबाजी के लिए आए। हालांकि, ओवर शुरू होने से पहले कुछ दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी दौड़ते हुए ऑनफील्ड अंपायर के पास पहुंचे और उन्हें बताया कि मैदान में सांप है।

https://twitter.com/TusharA21304091/status/1576589406697181184

India vs South Africa, 2nd T20I इसके बाद ग्राउंड स्टाफ को मैदान पर बुलाया गया। India vs South Africa, 2nd T20I मैच में सभी जरूरी उपकरणों के साथ मैदान पर पहुंचकर सांप को पकड़कर ले गए। करीब पांच मिनटों तक मैच (India vs South Africa, 2nd T20I ) रुका रहा। इस दौरान खिलाड़ियों को अनऑफिशियल ड्रिंक ब्रेक मिल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here