पहले यार्कर से उड़ाए होश, अब बल्ले से मचाया गदर, 4,6… जड़ उमरान ने 30 गेदों पर ठोके इतने रन

रफ्तार के सौदागर कहे जाने वाले उमरान मलिक ईरानी कप में अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते चर्चा में हैं. उन्होने शनिवार को शेष भारत की तरफ से खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ 3 सफलाए अर्जित की. इस दौरान उनकी खतरनाक यार्कर और 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली गेंदों ने बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए.

दूसरे दिन उमरान ने बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाए. हांलकी, वह कोई बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए लेकिन कुछ अच्छे शॉट लगाकर उन्होने फैंस का मनोरंजन जरूर किया. उमरान ने 30 गेंदों पर नबाद 16 रन बनाए. जिसमें उन्होने 1 चौका और 1 छक्का लगाया.

मैच के पहले दिन तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक ने कहर मचाया. अपनी रफ्तार और स्विंग होती गेंदों से बल्लेबाजो को खूब छकाया. 5 ओवरों की गेंदबाजी में तीन विकेट लिए. चर्चा उमरान की एक यॉर्कर की हो रही है. तेज रफ्तार से गेंद फेंकने वाले उमरान मलिक की ये गेंद हवा में लहराई और ऑफ स्टंप ले उड़ी. उमरान मलिक इरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी है.

https://twitter.com/Ld30972553/status/1576115262612336640?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1576115262612336640%7Ctwgr%5E8f674dd1c9fd248e5e0a80faa6b13c2999f76fc2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports%2Firani-trophy-jasprit-bumrah-will-jump-after-seeing-umran-malik-yorker%2F54416%2F

चर्यनकर्ताओं की है उमरान पर नज़र
उमरान मलिक के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजर है. कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह की जगह उमरान मलिक को टी20 वर्ल्ड कप टीम में मौका दिया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है. अभी बुमराह पूरी तरह टी-20 वर्ल्डकप से बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन बीसीसीआई ने बैकअप प्लान बना लिया है. माना जा रहा है कि मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को रिजर्व प्लेयर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा.

Leave a Comment