इशु उडाना ने 5 विकेट लिए.
कैरोबियन प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में त्रिनिडाड नाइट राइडर्स ने बारबडोस रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया. बारबडोस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 122 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में त्रिनिडाड ने 16.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाकर मैच जीत लिया.
त्रिनिडाड नाइट राइडर्स की शुरूआत बेहद खराब रही और टीम ने 3 विकेट केवल 18 रन पर गवां दिए. लेकिन कप्तान कीरेन पोलार्ड ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदो पर 58 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाए. उन्होने दिनेश रामदीन (29) के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए अटूट 87 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 16.5 ओवर में ही जीत दिला दी. बारबडोस की तरफ से मोहम्मद आमिर ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए.
इससे पहले इशु उडाना 5/13 और रामपाल 2/13 की शानदार गेंदबाजी के दम पर त्रिनिडाड की टीम ने बारबडोस को 20 ओवर से पहले ही ऑल आउट कर दिया. बारबडोस की तरफ से आजम खान ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. इसके अलावा फिलिप्स ने 24 और शाई होप ने 20 रन का योगदान दिया.
UP,UP AND AWAY!!! Kieron Pollard BLASTS the @OmegaXL hit from match 4. #CPL21 #TKRvBR #CricketPlayedLouder #OmegaXL pic.twitter.com/j0CXkTXNjz
— CPL T20 (@CPL) August 28, 2021
इस मैच में 58 रन की पारी खेलने वाले पोलार्ड सीपीएल 2021 के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आंद्रे रसेल और क्रिस गेल को पछाड़ दिया है. वहीं शाहरूख खान की त्रिनिडाड नाइट राइडर्स ने सीजन की शुरूआत शाही जीत से की है.