India vs Australia, 2nd T20I मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रलिया को शिकस्त दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी की. मैच में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 46 रन कूटे और भारत को 8-8 ओवरों वाले इस मैच में 6 विकेट से जीत दिलाई.
१- इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 176 छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए. रोहित ने न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (172) को पीछे छोड़ा. हिटमैन के नाम 138 मैचों की 130 पारियों में 173 छक्के हो गए हैं.
२- टीम इंडिया के कप्तान रोहित टी20 इंटरनेशनल में 500 से ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. टी २० में रोहित शर्मा के नाम 504 बाउंड्री हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मार्टिन गप्टिल (478 चौके) हैं.
३- रोहित शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. रोहित बतौर कप्तान 5 बार मैन ऑफ़ द मैच बनने वाले पहले कप्तान बन गये हैं. भारतीय कप्तान सिर्फ 4 बार (कोहली 3, रैना 1) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए.
४- टी20 इंटरनेशनल में एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों में सिर्फ रोहित का स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा है. ऐसा कारनामा करने वाले रोहित पहले बल्लेबाज बन गये हैं.
५- रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर का ये 12वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है. वहीं भारत ने इस साल 20 टी20 मैच जीत लिए हैं. भारत के अलावा सिर्फ पाकिस्तान (2021 में) ने ये कमाल किया है.