दूसरे टी20 (India vs Australia, 2nd T20I) में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 6 विकेट से हरा दिया है। मैदान गीला होने के कारण मैच शुरू होने में 3 घंटे की देरी हुई और मुकाबला 8-8 ओवर का खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 5 विकेट गंवाने के बाद 90 रन बनाए।
हेजलवुड के पहले ओवर में रोहित ने 2 छक्के और राहुल ने एक छक्का उड़ाया। रोहित-राहुल ने 17 गेंदों में 39 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। एडम जैंपा ने राहुल को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के विकेट निकालते हुए जैंपा ने मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया।
कोहली 11 और सूर्यकुमार गोल्डन डक पर आउट हुए। लेग स्पिनर एडम जैंपा ने 2 ओवर के स्पेल में 16 रन देकर 3 सफलताएं अर्जित की। हालांकि रोहित ने एक छोर संभाले रखा और भारत को मैच जीताकर ही लौटे। उन्होंने 20 बॉल का सामना करते हुए 4 चौके और 4 छक्के के दम पर 46 रन बनाए।
रोहित का साथ दिनेश कार्तिक ने 2 बॉल में 10 रन बनाकर दिया। कार्तिक ने अंतिम ओवर में जरूरी 9 रन 2 बॉल में ही बना डाले। इस प्रकार टीम इंडिया ने 7.2 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 90 रनों का स्कोर बनाया था।
मेहमानों के लिए मैथ्यू वेड ने सबसे अधिक 43 रनों की पारी खेली। पिछले मैच में 21 गेंदों में 45 रनों की पारी खेल नाबाद रहने वेड ने इस मैच में 20 बॉल में 43 रन जड़ दिए। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। पारी का आखिरी और आठवां ओवर फेंकने आए हर्षल पटेल ने 19 रन लुटाए।
वेड ने उस ओवर में 3 छक्के लगाकर टीम को 90 के स्कोर तक लेकर गए। वेड के अलावा कप्तान एरन फिंच ने 4 चौके और एक छक्के की सहायता से 15 बॉल में 31 रनों की पारी खेली।
WHAT. A. FINISH! 👍 👍
WHAT. A. WIN! 👏 👏@DineshKarthik goes 6 & 4 as #TeamIndia beat Australia in the second #INDvAUS T20I. 👌 👌@mastercardindia | @StarSportsIndia
Scorecard ▶️ https://t.co/LyNJTtkxVv pic.twitter.com/j6icoGdPrn
— BCCI (@BCCI) September 23, 2022
पिछले मैच की तरह ही अक्षर पटेल नागपूर की पिच पर भी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 2 ओवर में 13 रन खर्च करने के बाद 3 विकेट लिए। जबकि 23 रन के बदले एक विकेट बुमराह ने लिया। वे सबसे महंगे गेंदबाज रहे।