Legends League Cricket 2022 का तीसरा मुकाबला Gujarat Giants व Manipal Tigers के मध्य खेला जा रहा है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में गुजरात जायंट्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
महज 120 रन बना सकी हरभजन की टीम
मैच में मणिपाल टाइगर्स ने गुजरात जायंट्स को 121 रन का टारगेट दिया. टीम की तरफ से मोहम्मद कैफ 24 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी 20 से ज्यादा रन नहीं बना सका. शुक्ला 11, पी साहू 10, असोदनगर 6, एंडरसन 5 और ताइबू 2 बनाये.
We caught the captain of @GujaratGiants @virendersehwag getting candid ahead of the giant’s match today!
Hear him share his excitement for playing in Lucknow for the first time and much more! #LegendsLeagueCricket #BossLogoKaGame #LLCT20 pic.twitter.com/jz3vTSz45m— Legends League Cricket (@llct20) September 19, 2022
हरभजन ने खेली ताबड़तोड़ पारी
आखिर में हरभजन सिंह ने 9 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौका जड़ते हुए 19 रन बनाए. मणिपाल टाइगर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी. जायंट्स के डिंडा ने 3 तो एमरिट और दिलशान ने 2-2 विकेट हासिल किये. थिसारा को एक विकेट मिला.
गुजरात जायंट्स स्क्वॉड प्लेइंग- वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), केविन ओ ब्रायन, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), तिलकरत्ने दिलशान, लेंडल सिमंस, थिसारा परेरा, रयाद एमरिट, ग्रीम स्वान, केपी अप्पन्ना, मिशेल मैक्लेनाघन, अशोक डिंडा.
मणिपाल टाइगर्स स्क्वॉड प्लेइंग- रविकांत शुक्ला, स्वप्निल असनोदकर, कोरी एंडरसन, मोहम्मद कैफ, तातेंदा ताइबू (wk), प्रदीप साहू, शिवकांत शुक्ला, हरभजन सिंह (c), रयान जे साइडबॉटम, क्रिस मोपोफू, परविंदर अवाना.