Pakistan Cricket Team Selection For World Cup: आगामी टी 20 विश्व कप के लिए पाक टीम की घोषण कर दी गयी है. चयनकर्ताओं ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का ऐलान किया है.
पाक टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहीन शाह अफरीदी की वापसी हुई है. फखर जमान, मोहम्मद हारिस और शाहनवाज दहानी को स्टैंड बाई खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है. फ़खर जमान को एशिया कप में खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
शाहीन अफरीदी लंदन में घुटने की चोट के रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं और अगले महीने गेंदबाजी कर सकते हैं. टीम की कमान काफी आलोचना के बाद बाबर आजम को दी गयी है. T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के अभियान का आगाज 23 अक्टूबर से शुरू होगा.
पहले ही मैच में पाक टीम भारत की चुनौती का सामना करेगी. विश्व कप में भारत और पाक दोनों टीमों के बीच मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के अलावा पाकिस्तान चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टी20 टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आसिफ अली, हैदरी अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर