टूटा गया ‘हिटमैन’ का 264 रन की पारी वाला धाकड़ रिकॉर्ड, वार्नर ने तूफानी पारी खेल रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शनिवार (3 सितंबर) को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में अपनी शानदार पारी से इतिहास रच दिया। वॉर्नर ने 96 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 94 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 141 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिसमें से 94 रन डेविड वॉर्नर के बल्ले से आए। यानी टीम के कुल स्कोर के 66.66 प्रतिशत रन वॉर्नर ने बनाए। वॉर्नर के अलावा पूरी टीम ने मिलकर कुल 47 रन बनाए।

एक वनडे मैच में टीम के कुल स्कोर में सबसे ज्यादा प्रतिशत रन बनाने के मामले में वॉर्नर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।  इस मामले में उन्होंने कपिल देव और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा।

कपिल ने 1983 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी, भारत द्वारा बनाए गए 266 रनों में से 65.78 प्रतिशत रन उन्होंने बनाए थे। वहीं रोहित शर्मा ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी, उस मैच में भारत द्वारा बनाए गए 404 रनों में से 65.34 प्रतिशत रन रोहित के बल्ले से आए थे।

Leave a Comment