भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच (India A vs New Zealand A, 2nd unofficial Test) हुबली में में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया. दूसरे दिन टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.
इससे पहले India A vs New Zealand A, 2nd unofficial Test में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड के आमन्त्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरा भारत को 12वें ओवर में अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज ईश्वरन 36 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए.
टीम इंडिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला नहीं चला और वह महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रजत पाटीदार और तिलक वर्मा क्रमशः 4 और 0 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. India A vs New Zealand A, 2nd unofficial Test के दूसरे दिन भारत का स्कोर 68/4 हो गया.
हालाँकि एक छोर से कप्तान प्रियंक पांचाल डटे हुए थे. प्रियांक को टीम इंडिया के विकेटकीपर श्रीकर भरत का बेहतरीन साथ मिला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 117 रन जोड़े. इस बीच पांचाल और भरत ने अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा किया. हालाँकि पांचाल दुर्भाग्यशाली रहे शतक से चूक गए.
पांचाल 87 रन बनाकर पवेलियन लौटे. टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने भी बल्ले से अच्छा योगदान दिया और 26 रन की पारी खेली. दूसरे दिन न्यूजीलैंड की तरफ से जैकब डफी, लोगन वान बीक ने दो-दो विकेट लिए. वहीं रचिन रविंद्र और सीन सोलिआ को एक-एक सफलता मिली. India A vs New Zealand A, 2nd unofficial Test में टीम इंडिया बेह्तरे स्थिति में हैं.