रन मशीन रिजवान ने रचा इतिहास, 4 महारिकॉर्ड में बने नंबर 1, कोहली-बाबर को पछाड़ा, 8 साल का सूखा खत्म

टीम ने भारत से 8 दिन पहले मिली हार का बदला भी ले लिया है. पाक को एशिया कप में भारत से 8 साल और 4 मैच बाद जीत मिली है. इससे पहले 28 अगस्त को ग्रुप राउंड के मैच में भारत को 5 विकेट से जीत मिली थी. यह पाकिस्तान की टी20 टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत भी है.

Image

कोहली के 60 रन के सहारे भारत ने मैच में पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 181 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य को 19.5 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. रिजवान ने 71 रन बनाए. रिजवान ने धांसू पारी खेलकर कई रिकॉर्ड कयन कायम किये. आइये जानें-

Imageरिजवान 2021 के बाद 1500 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. लिस्ट में बाबर 1038 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं. तीसरे पायदान पर विंडीज के निकोलस पूरण हैं. रिजवान एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं.

Imageमोहम्मद रिजवान भारत के विरुद्ध टी 20 क्रिकेट में 97 की औसत से रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गुए हैं. रिजवान ने तीन मैचों में 197 रन बनाये हैं. रिजवान टी २० में 48 पारियों के बाद कोहली (1852 रन) को पीछे छोडकर सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं.

Imageरिजवान ने 48 पारियों में 1854 रन बनाये हैं.मोहम्मद रिजवान ने अभी तक एशिया कप 2022 में खेले तीन मुकाबलों में 96 की औसत से 192 रन बनाए हैं, वहीं विराट कोहली के नाम इतने ही मैच में 154 रन दर्ज है.

एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Imageमोहम्मद रिजवान- 192
विराट कोहली- 154
रहमानुल्लाह गुरबाज- 135
सूर्यकुमार यादव- 99
कुसल मेंडिस- 98

Leave a Comment