भारतीय क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज 32 साल के हो गए हैं. शमी 2013 से भारतीय क्रिकेट में खेलते आ रहे हैं. इस दौरान वह आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 और 2019 में टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज के तौर पर खेल चुके हैं. शमी ने कई मौकों पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है. आज हम उनके कुछ खास ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे तोड़ पाना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा.
शमी भारत के लिए वनडे मैचों में 152 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. शमी सबसे तेज 150 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने 80 मुकाबलों में यह मुकाम हासिल कर लिया था. वे बेस्ट वनडे स्ट्राइक रेट के मामले में भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. शमी वर्ल्डकप में हैट्रिक ले चुके हैं. उनका वनडे मैचों में 25.72 का औसत रहा है और इसके साथ 5.60 की इकॉनमी रही है.
गौरतलब है कि शमी 82 वनडे मैचों में 152 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एक पारी में 9 बार 4-4 विकेट लिए हैं. वे टेस्ट मैचों की 114 पारियों में 216 विकेट ले चुके हैं. शमी ने टेस्ट फॉर्मेट में 6 बार पांच-पांच विकेट लिए हैं. वे टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 18 विकेट अपने नाम किए हैं. शमी आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने 93 मुकाबलों में 99 विकेट लिए हैं.
दिलचस्प बात यह भी है कि शमी वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी हैं. उन्होंने 56 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था. इस मामले में जसप्रीत बुमराह दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 57 मैचों में 100 विकेट लिए थे. जबकि कुलदीप यादव 58 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.