वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का आगाज हो गया है. पहला मैच जमैका तलावास और सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स (Jamaica Tallawahs vs St Kitts and Nevis Patriots) के मध्य खेला गया। इस मैच में जमैका तलावास (Jamaica Tallawahs) ने आसानी से सेंट किट्स (St Kitts and Nevis Patriots) को 47 रनों से शिकस्त देकर जीत दर्ज की।
Mr Muscle!!! Kennar Lewis smashes an 111 metre six as the @fun88eng magic moment of the match#CPL22 #SKNPvJT #CricketPlayedLouder #Fun88 #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/ispkOvNdIV
— CPL T20 (@CPL) August 31, 2022
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका तलावास (Jamaica Tallawahs) ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 183 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में सेंट किट्स (St Kitts and Nevis Patriots) की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी। जमैका (Jamaica Tallawahs) टीम के बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
इस दौरान जमैका (Jamaica Tallawahs) के केनार लुइस ने 46 गेंद पर 6 छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली। वहीं ब्रैंडन किंग ने 57 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 89 रनों की धुआंधार पारी खेली।
इसके बाद कप्तान रोवमेन पॉवेल ने 15 गेंद पर 3 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 30 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। सेंट किट्स (St Kitts and Nevis Patriots)के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने 4 ओवरों में 46 रन देकर सिर्फ 1 विकेट हासिल कर पाए।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स (St Kitts and Nevis Patriots) की टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर ने 34 गेंद पर 31 रन बनाए। वहीं शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 22 गेंद पर 33 रनों का योगदान दिया।
A match winning innings!! Congratulations to Brandon King for a fantastic performance with the bat – earning him the @Dream11 MVP for match 1.#CPL22 #SKNPvJT #CricketPlayedLouder #Dream11 #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/vj4vBDaiGt
— CPL T20 (@CPL) September 1, 2022
हालांकि (St Kitts and Nevis Patriots) टीम के बाकी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सके और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। मोहम्मद आमिर ने जमैक की तरफ से किफायती गेंदबाजी की और एक विकेट हासिल किया। निकोलस गॉर्डन ने 3 विकेट लिए। वहीं पाक के स्पिनर इमाद वसीम ने भी 20 रन देकर 2 विकेट अर्जित किये।