एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के चौथे मैच में टीम इंडिया ने हांगकांग (India vs Hong Kong) को 40 रनों से शिकस्त दी। इस बड़ी जीत के साथ ही भारत ने सुपर-4 में अपना स्थान पक्का कर लिया। अपने दूसरे मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे।
वहीं केडी शाह ने 28 बॉल में 30 रन बनाए। इसके अलावा जीशान अली 17 और स्कॉट मैक्केकनी 16 रन पर नाबाद रहे। दोनों ने छठवें विकेट के लिए 17 बॉल में 36 रनों की साझेदारी की। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और आवेश खान ने एक-एक विकेट लिए। आवेश सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 13.2 की इकोनॉमी से 53 रन खर्च किए। आवेश के चौथे ओवर से जीशान अली और स्कॉट मैक्केकनी ने मिलकर 21 रन निकाले।
हांगकांग के खिलाफ रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी 38 रन बनाकर टूट गई। रोहित 21 और राहुल 36 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय जीवन का 31वां अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने 44 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 59 रनों की नॉट आउट इनिंग खेली। सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किए गए।
वहीं सूर्यकुमार यादव ने महज 26 गेंदों में 68 रन ठोके। इस पारी में उनके बल्ले से ताबड़तोड़ 6 छक्के और इतने ही चौके निकले। कोहली और सूर्यकुमार ने तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 98 रनों की पार्टनरशिप की। हांगकांग के लिए आयुष शुक्ला और मोहम्मद गज़नफर को एक-एक विकेट मिला।
बाबर हयात का धमाल
हांगकांग के बाबर हयात ने एशिया कप 2022 में सर्वाधिक रने बनाने के मामले में रोहित और हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ा। इसके साथ ही बाबर हयात एशिया कप 2022 में अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। वहीँ जडेजा ने सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में इरफ़ान पठान (22 विकेट) को पीछे छोड़ दिया।