विराट कोहली ने रचा इतिहास, गेल-डीविलियर्स जैसे धुरंधरों की पीछे छोड़ा, बने ऐसे पहले खिलाड़ी

दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप के दूसरे मुकाबले में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया. कोहली ने मैदान पर उतरते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. टी20 क्रिकेट में अपना 100 वा मैच खेलने के साथ ही कोहली क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

Image

कोहली 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के 14वें क्रिकेटर और भारत के दूसरे क्रिकेटर हैं. हालांकि, तीनों फॉर्मेट यानी वनडे, टेस्ट और टी-20 में 100-100 मैच खेलने वाले वह दुनिया के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले सिर्फ न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने ऐसा किया है. विराट ने अब तक अंतरराष्ट्रीय करियर में 102 टेस्ट, 262 वनडे और 100 टी-20 खेले हैं. वहीं, टेलर ने करियर में 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी-20 खेले.

विराट कोहली

कोहली से पहले रोहित शर्मा (132), शोएब मलिक (124), मार्टिन गुप्टिल (121), महमदुल्लाह (119), मोहम्मद हफीज (119), इयोन मॉर्गन (115), पॉल स्टर्लिंग (114), केविन ओ ब्रायन (110), जॉर्ज डॉकरेल (105), डेविड मिलर (104), रॉस टेलर (102), कीरोन पोलार्ड (101) और मुश्फिकुर रहीम (100) 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं.

कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट
विराट कोहली ने इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अभी तक 102 टेस्ट मैच, 262 वनडे और 99 टी20 मैच खेले हैं. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए इन मैच में 49.53 की औसत से 8074 रन बनाए हैं.विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अभी तक 57.68 की औसत से 12344 रन बनाए हैं, जिसमें 64 अर्धशतक और 43 शतक शामिल हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में विराट अभी तक 50.12 की औसत से 3308 रन बना चुके हैं.

300 चौके पूरे किए
कोहली ने पाकिस्ता के खिलाफ आउट होने पहले 34 गेंदों पर 35 रन बाए. इस दौरान उन्होने 3 चौके जड़े. जिसके साथ ही उन्होने टी20में अपने 300 चौके पूरे कर लिए. कोहली ने 100 मैच में 302 चौके लगाए हैं. उनसे आगे रोहित शर्मा (133 मैच में 313 चौके) और मार्टिन (121 मैच में 306 चौके) हैं. इस मामले में कोहली गेल और डीविलियर्स से भी आगे निकल गए हैं.

Leave a Comment