पाक विरुद्ध हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट हासिल किये. पहले खेलते हुए पाकिस्तानी टीम 19.5 ओवर में 147 रनों पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या ने मिलकर 7 विकेट लिए. भुवी को 4 और पंड्या ने 3 विकेट प्राप्त हुए. हार्दिक ने मैच में 4 ओवर में महज 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.
हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास
हार्दिक पंड्या पहले भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो बार 3 विकेट लेने का कारनामा किया है. हार्दिक पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ अबतक 3 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं. पांड्या ने तीसरी बार तीन विकेट लेने का कारनामा किया.
आपको बता दें हार्दिक पंड्या एशिया कप 2018 के दौरान ही चोटिल हो गये थे. पाकिस्तान के खिलाफ उस मुकाबले में हार्दिक को लोअर बैक इंजरी हुई थी.
इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर लेटाकर मैदान से बाहर करना पड़ा था. हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2022 में पूरी फिटनेस हासिल कर वापसी की. 4 साल बाद हार्दिक ने वापसी करते हुए पाक की कमर तोड़ दी.
हार्दिक पांड्या ने चौथे मध्यम गति के गेंदबाज के रूप में भारत के लिए शानादार गेंदबाजी की. हार्दिक पांड्या ने अपने चार ओवर में 6.20 की औसत ने 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए . हार्दिक ने मोहम्मद रिजवान, इफ्तिकार अहमद और खुशदिल शाह को आउट किया.
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह सभी ने अच्छी गेंदबाजी की. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपने चार ओवर में 6.20 की औसत ने 25 रन देकर तीन विकेट