शाहीन अफरीदी का बड़ा धमाका, 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, इन 6 महारिकॉर्ड में बन गए नम्बर 1

पाकिस्तान ने जीता दूसरा टेस्ट मुकाबला.

जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 109 रन से हरा दिया. आखिरी दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए 280 रनों की जरूरत थी. लेकिन शाहीन अफरीदी की धारदार गेंदबाजी के चलते पूरी टीम 219 रन पर सिमट गई. इसके साथ ही यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई. शाहीन अफरीदी मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज रहे.

मैच के पांचवे दिन वेस्टइंडीज ने 1/49 से आगे खेलना शुरू किया. तो टीम के लिए कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 39 और जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. शाहीन अफरीदी ने दूसरी पारी में 4 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा हसन अली को 2 और नोमान अली को 3 विकेट मिले.

शाहीन अफरीदी ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 4 विकेट समेत मैच में 94 रन देकर 10 विकेट हासिल किए. जिसके साथ ही उन्होने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. 1- शाहीन अफरीदी के नाम आईसीसी टेस्ट चैंम्पियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट दर्ज हो गए हैं. उनके नाम 2 मैचों में 18 विकेट दर्ज हो गए हैं.

2- शाहीन अफरीदी इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उनके नाम 7 मैचों में 37 विकेट दर्ज हो गए हैं. इस साल सबसे ज्यादा विकेट अश्विन (38 विकेट) ने हासिल किए हैं. 3- शाहीन अफरीदी टेस्ट चैंम्पियशिप 2021-23 के पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होने एक टेस्ट में 10 विकेट लेने का कारनाम किया है. इससे पहले सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन 110/9 बुमराह के नाम था.

4- शाहीन अफरीदी 2021 वर्ष कैलेंडर में ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होने 100 कम रन देकर मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं. 5. शाहीन अफरीदी टेस्ट चैंम्पियशिप 2021-23 में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं. 6- शाहीन 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तानी  पेसर बन गए हैं. उन्होने मोहम्मद आसिफ (200 में 17 विकेट) को पछाड़ दिया.

Leave a Comment