आईपीएल की सभी टीमें बचे हुए आईपीएल मैचों के लिए तैयारियों में जुटी हुई हैं.
आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम भी युएई पहुँच गयी है. CSK के सभी खिलाड़ी मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं. CSK के कप्तान धोनी भी नेट सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं. वो टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पूरी तरह लय में आना चाह रहे हैं.
इसलिए नेट्स पर बल्लेबाजी के दौरान CSK के कप्तान धोनी लंबे-लंबे छक्के जड़ रहे हैं. इसका एक वीडियो सीएसके ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियों में धोनी एक के बाद कई छक्के उड़ा रहे हैं और हर बार गेंद मैदान से बाहर की सैर करती नजर आ रही है.
इस वीडियो में धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखने से ज्यादा दिलचस्प यह था कि छक्कों की बरसात करने के बाद धोनी CSK के अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मैदान से बाहर गेंद ढूंढने में लग जाते हैं. मजेदार बात यह रही कि वो झाड़ियों में घुसकर धोनी खुद गेंद निकालकर लाने में कामयाब भी हो जाते हैं.
मैच फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले धोनी की बीते कुछ समय धीमी बल्लेबाजी को लेकर लगातार काफी आलोचना हो रही है. हालांकि आईपीएल 2021 के दूसरे फेज से पहले धोनी जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे तो यही नजर आ रहा है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी आलोचकों की बोलती बंद करने के लिए पूरी तरह कमर कास चुके है.
आपको बता दें आईपीएल का दूसरा फेज 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा. पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस से होगा. यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा.
https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1430119363068133378
CSK की टीम ने इस सीजन में अभी तक ने 7 में से 5 मैच जीते हैं और अंक तालिका में टीम दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे स्थान पर काबिज है.