कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) का दूसरा मैच
Mirpur Royals की तरफ से जुबैर ने 2 विकेट, इमाद- शादाब और यासिर शाह ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में लक्ष्य कप पीछा करते हुए Mirpur Royals ने 19;4 ओवर में टारगेट अर्जित कर लिया. Mirpur Royals की तरफ से अली इमरान ने 7 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 57 गेंद पर 84 रन बनाये. शोएब मलिक ने ताबड़तोड़ 48 रन की पारी खेली.
कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) का पहला मैच
Kashmir Premier League का पहला मैच Muzaffarabad में खेला गया. मुकाबले में Jammu Janbaz ने पहले बल्लेबाजी की. Jammu Janbaz ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाये. जवाब में Rawalakot Hawks की टीम 50 रन बना सकी थी कि बारिश आ गयी.
Rawalakot Hawks की टीम को DLS मेथड के द्वारा 11 रन से विजयी घोषित किया गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी Jammu Janbaz की टीम की शुरुआत खराब रही. टीम ने शाहजैब का विकेट जल्दी गँवा दिया. इसके बाद शरजील खान ने फरहान के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई.
शरजील खान ने 51 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्के जड़ते हुए 89 रन बनाये. वहीं फरहान ने 44 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 56 रन बनाये. उमर अकमल ने 10 रन का योगदान दिया. आखिर में शाहिद अफरीदी ने 2 चौके जड़ते हुए 15 रन बनाये. Mohammad Amir (मोहम्मद आमिर) ने 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर एक विकेट लिया.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी Rawalakot Hawks की टीम ने 5.1 ओवर में 51 रन बनाये थे. ऐसे में बारिश आ गयी और मैच आगे नहीं हो सका. DLS मेथड के द्वार Rawalakot Hawks को 11 रन से जीता हुआ घोषित किया गया. अहमद शहजाद ने 13 रन, बिस्मिल्लाह ने 16 रन जबकि बाबर ने 13 रन बनाये.