शुभमन गिल (Sachin Tendulkar) ने अपनी पिछली पांच पारियों में 64, 43, 98*, 82*, 33 खेलने के बाद सोमवार को जिम्बाब्वे के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया. शतक जड़ने के बाद गिल ने खास अंदाज में जशन में मनाया.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गिल ने 97 गेंद पर 130 बनाए, जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल रहा. गिल के शतकीय प्रहार की बदौलत भारत ने मेजबान टीम के सामने के 290 रन का कड़ा टारगेट सेट किया. गिल ने इसके साथ ही 24 साल पुराना एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
शुभमन गिल जिम्बाब्वे के खिलाफ एक वनडे मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 1998 में बुलावायो में नाबाद 127 रन की पारी खेली थी.
He broke his father in law's heart by scoring a 100 pic.twitter.com/hxHbPNshPj
— ▄︻̷̿┻̿═━一 (@NO_VIS0R) August 22, 2022
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज भी बन गए. इससे पहले मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने 21 साल 287 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था.
Nobody Nobody Sara Tendulkar in today's match 😌#INDvsZIM , pic.twitter.com/fP8INcAL7C
— Ashish 𝕏|…. (@Ashishtoots) August 22, 2022
गिल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और सीरीज में सबसे ज्यादा 245 रन बनाने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया. इसके बाद सारा तेंदुलकर को लेकर लगातार फैन्स मीम्स शेयर कर रहे हैं. गिल के शतक पर Twitter यूजर्स ने भी कमाल के रिएक्शन दिए है.