पाकिस्तान (Pakistan) ने नीदरलैंड (Netherlands) को पहले वनडे में 16 रनों से शिकस्त दी। नीदरलैंड पर जीत के साथ ही पाकिस्तान (Pakistan) ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान (Pakistan) को जीत का फायदा वर्ल्ड कप सुपर लीग (World Cup Super League) में भी हुआ है।
मेजबान नीदरलैंड टीम के लिए सबसे ज्यादा रन 71 रन कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने बनाए। इसके अलावा विक्रमजीत सिंह और टॉम कूपर ने 65-65 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से हारिस रउफ और नसीम शाह ने 3-3 विकेट हासिल किये। पाकिस्तान (Pakistan) ने नीदरलैंड को पहले मैच में 16 रनों से हराकर वर्ल्ड कप सुपर लीग में बड़ा उलटफेर किया|
इसके साथ ही पाकिस्तान (Pakistan) ने टेबल में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। इस मैच के शुरू होने के पहले वे पांचवें पायदान पर थे। अब 16 मैचों में 10 जीत की बदौलत पाकिस्तान (Pakistan) ने 100 अंक हासिल कर लिए हैं। अब उनके चौथे नंबर पर पहुंचने के बाद 90 पॉइंट्स वाली न्यूजीलैंड की टीम पांचवें पायदान पर खिसक गई है।
वहीं सीरीज का पहला मैच को गंवाने वाली नीदरलैंड की टीम सबसे नीचे 13वें नंबर पर हैं। पाकिस्तान (Pakistan) और नीदरलैंड के बीच पहले वनडे मुकाबले के बाद इंग्लैंड 18 मैचों में 125 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर बरकरार है। नंबर 2 पर 120 अंकों के साथ बांग्लादेश टीम मौजूद है।
वहीं 12 वनडे में 100 अंक लेकर अफगानिस्तान तीसरे पायदान पर काबिज है। वे बेहतर नेट रन रेट (0.563) के चलते पाकिस्तान (Pakistan) से आगे है। नंबर 5 पर न्यूजीलैंड (90), नंबर 6 पर वेस्टइंडीज (80) और नंबर 7 पर टीम इंडिया (79) है।