भारत ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आजादी की 75वीं वर्षगाँठ मनाई. 76वें स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर क्रिकेटर्स से लेकर आम आदमी तक तिरंगे के रंग में रंगे नजर आये. पाकिस्तान से लेकर ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, अमेरिका, इंग्लैंड, न्यू जीलैंड और श्रीलंका आदि तक भारत की आजादी का जश्न मना.
https://twitter.com/siyaltunes/status/1558836396160425984
वीडियो पोस्ट करते हुए पाकिस्तान के रबाब वादक सियाल ने लिखा, ‘सरहद पार मेरे दर्शकों के लिए एक तोहफा. पाकिस्तान के रबाब वादक सियाल ने लिखा, ‘भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई. मैंने शांति, सहिष्णुता और हमारे बीच अच्छे संबंधों के लिए दोस्ती और सद्भावना के प्रतीक के रूप में भारत का राष्ट्रगान बजाने की कोशिश की.
View this post on Instagram
वहीँ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने भी आजादी की 75वीं वर्षगांठ (Independence Day) पर भारत को बधाई दी है.
Landmarks across Australia are lit up in the tricolours today to celebrate #IndiaAt75 and the 🇦🇺🇮🇳 #dosti. #75yearsofAusInd #AmritMahotsav #स्वतंत्रतादिवस #IDAY2022 #IndependenceDay @dfat @MEAIndia pic.twitter.com/a2eLccaOLA
— Philip Green OAM (@AusHCIndia) August 15, 2022
भारत से मिले प्रेम को ध्यान में रखते हुए डेविड वॉर्नर ने अपने तमाम भारतीय फैंस को बधाई देते हुए लिखा,“भारत में मौजूद सभी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई.
डैरेन सैमी ने सोशल मीडिया के जरिए दोनों हाथों में ट्रॉफी पकड़े हुए अपनी एक फ़ोटो साझा की है. सैमी के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “भारत को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई, यहां ही मैंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था.
वहीं एबी डीविलियर्स, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन(Kane Williamson), जोस बटलर, फाफ डुप्लेसिस और कगीसो रबाडा ने भारत की आजादी के 75 साल (Independence Day) पूरे होने के उपलक्ष में खास वीडियो बनाया है. इन सभी क्रिकेटर ने नमस्ते कहकर भारत देश के लिए अपनी-अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए आजादी की बधाई दी.