आईसीसी मैंस क्रिकेट वर्ल्ड लीग 2 के एक मैच में यूएसए की टक्कर स्कॉटलैंड से हुई. मैच में स्कॉटलैंड की टीम ने जीत दर्ज की. मुकाबले में यूएसए के बल्लेबाज एरॉन जोन्स ने शुरुआती 50 गेंद पर 56 रन जड़े. हालांकि इसके बाद इन्होने तेवर बदलते हुए गली 26 गेंद में अपना पहला शतक पूरा कर दिया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 14 गेंद पहले 301 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. आपको बता दें जोंस ने 2019 में यूएई के खिलाफ दुबई में टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. स्कॉटलैंड की तरफ से मैकलियोड ने 117 रन की धांसू पारी खेली.
स्कॉटीश बल्लेबाज मैकलियोड ने 91 रन पर 117 बनाए. स्कॉटलैंड की तरफ से क्रेग वालेस ने 45 रन और कप्तान मैथ्यू क्रॉस ने 40 रन का योगदान दिया. मैकलियोड को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
अमेरिका के जोंस यूएसए के लिए 19 टी20 और 24 वनडे मैच खेल चुके हैं. जोंस के नाम वनडे में 1 शतक और 6 अर्धशतक है. नाबाद 123 रन की पारी जोंस के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी है.