एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से होना है. एशिया कप ममें सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई में खेला जाएगा. पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस IND vs PAK महा मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आखिरी बार टीम इंडिया की टक्कर ओआक से वर्ल्ड कप में हुई थी. वहां टीम इंडिया को पाक ने पटकनी देते हुए इतिहास रच दिया था.
नीदरलैंड्स दौरे पर रवाना होने से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मीडिया से मुखातिब हुए. मीडिया से रूबरू होने के दौरान पाक कप्तान बाबर आजम ने एशिया कप में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. बाबर आजम से एशिया कप 2022 से जुड़े सवाल पूछे गये.
बाबर आजम से सवाल किया गया कि क्या एशिया कप में भारत के खिलाफ खेलने को लेकर पाकिस्तान पर दवाब होगा? इस पर पाक कप्तान बाबर आजम ने कहा, “देखे प्रेशर कुछ नहीं है. कोशिश यही होती है की मैच को मैच की तरह ही खेले. बिल्कुल एक अलग प्रेशर होता है. बाबर ने कहा कि जिस तरह हमने पिछले वर्ल्ड कप में किया.
पाक कप्तान बाबर आजम ने कहा कि अपनी टीम पर भरोसा रखे. अपने खेल पर फोकस किया जाए. इस बार भी हम यही करेंगे. हमारा काम है कोशिश करना है लेकिन परिणाम हमारे हाथ में नहीं होता है. आखिरी बार जब भारत और पाकिस्तान T20 वर्ल्ड 2021 में दुबई के मैदान पर आमने-सामने हुए थे. पाक के विरुद्ध तब टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के इतिहास में ये पहली बार था जब पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दी थी. इस बार भी एशिया कप का मुकाबला दुबई में खेला जाना है. ऐसे में टीम इंडिया पिछली हार क बदला चुकता करने के इरादे से उतरेगी. टीम इंडिया किसी भी सूरत में पाक को शिकस्त देकर पिछली हार का बदला चूकता करेगी.