जनवरी 2023 से यूएई की इंटरनेशनल क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही है. इसके लिए मुम्बई इंडियंस फ्रेंचायज़ी ने अपनी 14 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में कीरेन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, जहीर खान, इमरान ताहिर और ट्रेंट बोल्ट जैसे धुरंधर शामिल हैं.
मुंबई इंडियंस ने हाल ही में साउथ अफ्रीका और यूएई में होने वाली टी-20 लीग के लिए अपनी टीमों के बारे में जानकारी दी है. साउथ अफ्रीका में MI केपटाउन और यूएई में MI एमिरेट्स की टीमें मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का हिस्सा होंगी. यूएई टी-20 लीग के लिए मुंबई इंडियंस की MI एमिरेट्स ने कई प्लेयर्स को साइन किया है, जिसमें वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान किरोन पोलार्ड भी शामिल हैं.
मुंबई इंडियंस एमिरेट्स द्वारा शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी गई. टीम ने अभी कुल 14 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है, इसमें चार खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ के हैं. जबकि तीन इंग्लैंड, तीन अफगानिस्तान, एक स्कॉटलैंड, एक नीदरलैंड्स और एक-एक खिलाड़ी साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड का शामिल किया गया है.
Representing @MIEmirates at the IL T20 🇦🇪
Read more – https://t.co/XjRmpaAoEl#MIemirates #OneFamily @EmiratesCricket pic.twitter.com/V5nbQWD0FJ
— MI Emirates (@MIEmirates) August 12, 2022
मुम्बई इंडियंस एमीरात की टीमः
किरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन, आंद्रे फ्लेचर (वेस्टइंडीज़)
ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), इमरान ताहिर (साउथ अफ्रीका)
समित पटेल, विल स्मीद, जोर्डन थॉम्पसन (इंग्लैंड)
नजिबुल्लाह जादरान, जहीर खान, फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान)
ब्रैडली व्हील (स्कॉटलैंड)
बैस डे लीडे (नीदरलैंड्स).
आपको बता दें कि आईपीएल की कई टीमों ने दुनिया के अलग-अलग देशों में हो रही टी-20 लीग में अपनी हिस्सेदारी ली है. मुंबई इंडियंस ने यूएई और अफ्रीकी लीग में टीम खरीदी है. इनके अलावा अफ्रीकी लीग में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद समेत अन्य कुछ टीमों की भी हिस्सेदारी है.