आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग दो के दूसरे मुकाबले में यूएई (UAE) को अमेरिका (America) की टीम ने शिकस्त दी. अमेरिका (America) की टीम ने वर्ल्ड कप लीग के दुसरे मैच में बेहरतीन खेल का प्रदर्शन करते हुए यूएई (UAE) को 1 विकेट से मात दी.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग दो के दूसरे मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि UAE टीम का यह निर्णय गलत साबित हुआ. UAE के सलामी बल्लेबाज मुहम्मद वसीम 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वसीम के पवेलियन लौटने के बाद चिराग सुरी भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
शुरुआती दो झटके लगने के बाद आर्यन लाकरा और अरविन्द ने मोर्चा संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई. बड़ी साझेदारी निभान के बाद आर्यन 84 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. आर्यन के आउट होने के बाद अरविन्द भी 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
USA WIN!!!!
Have you ever seen a more dramatic game? #TeamUSA🇺🇸 lost 6 wickets for 40 runs before Gajanand Singh got his team over the line in the final over to take a huge 2 points in #CWCL2 as USA win by 1 wicket in the fading light in Aberdeen!#WeAreUSACricket🇺🇸 pic.twitter.com/TSeUj8akEF
— USA Cricket (@usacricket) August 11, 2022
वहीं मुस्तफा बिना खाता खोले आउट हो गए. उनके बाद बासिल हमीद ने 25 और रिजवान ने ताबड़तोड़ 39 रनों की पारी खेली. इस तरह यूएई की टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 253 रन का स्कोर खड़ा किया. यूएस (America) के लिए भारतीय मूल के गेंदबाज नेत्रावल्कर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएस के लिए स्टीवन टेलर और सुशांत मोडानी ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े. इस बीच सुशांत 12 रन बनाकर आउट हो गए. उनके कुछ देर बाद टेलर भी 29 रन बनाकर आउट हो गये. हालांकि यहाँ से कप्तान मोनांक पटेल और आरोन जोन्स ने मिलकर मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक पारियां खेली.
इस दौरान जोन्स 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कप्तान मोनांक पटेल शतक से चुके और 85 रन बनाकर चलते बने. इयान हॉलैंड ने भी 30 रन का योगदान दिया. यहाँ से विकेट गिरने शुरू हो गए और 9 विकेट गिर गए. आखिर में गजानंद सिंह क्रीज पर बने रहे. गजानन ने नाबाद 26 रन बनाकर अमेरिका की टीम को जीत दिला दी.