तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 के क्वालीफायर 2 में लाइका कोवई किंग्स की टीम नेल्लई रॉयल किंग्स को 2 विकेट से पराजित किया. मैच में 5 छक्के जड़ लाइका को जीत दिलाने वाले शाहरुख खान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. शाहरूख ने 24 गेंद पर 58 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए.
शाहरुख खान की टीम को जीत के लिए 20 ओवे रमे 209 रन का लक्ष्य मिला. क्वालीफायर 2 में नेल्लई रॉयल किंग्स की तरफ से संजय यादव ने आक्रमक तेवर दिखाते हुए अर्द्धशतक जड़ा. संजय यादव ने 26 गेंदों पर 7 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 55 रन बनाये. इनके अलावा बाबा अपराजित ने 3 छक्के जड़ते हुए 33 गेंदों पर 44 रन की उपयोगी पारी खेली.
आपको बता दें कि आखिरी ओवर में लाइका कोवई किंग्स की टीम को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. ऐसे में कप्तान शाहरूख ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर शाहरूख ने चौका, दूसरी गेंद पर छक्का और फिर तीसरी गेंद पर चौका जमाकर टीम को लक्ष्य को करीब पहुंचा दिया.
Knock Out போட்டி-ல எப்படி ஆடனும்-னு அடிச்சு காட்டிருக்காரு சஞ்சய்🤩
7 சிக்ஸர்கள்🔥😯#TNPL #NammaOoruNammaGethu #NRKvLKK #TNPL2022 #Qualifier2 pic.twitter.com/cnpt5c2lYt
— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) July 29, 2022
बता दें TNPL (Tamil Nadu Premier League 2022) के इतिहास में यह सबसे ज्यादा रनों का पीछा करते हुए जीत है. कप्तान शाहरुख खान ने 5 छक्के और 4 चौके की मदद से 241.66 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 24 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए.
ये TNPL (Tamil Nadu Premier League 2022) के इस सीजन में उनके बल्ले से निकला दूसरा अर्धशतक और सबसे बड़ी पारी थी. इसी के साथ उन्होंने अपनी टीम कोवई किंग्स को 209 रन का लक्ष्य भेदने में मदद की. (Tamil Nadu Premier League 2022) के फाइनल में टीम में प्रवेश किया.