अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आलोकोजे काबुल इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में हुए बम विस्फोट से हड़कंप मच गया है. अफगानिस्तान स्टेडियम में शापेजा क्रिकेट लीग टी20 का मुकाबला खेला जा रहा था और इस दौरान स्टैंड में फैंस के बीच एक आत्मघाती धमाका हुआ, जिसको देखकर फैंस हक्के-बक्के रह गए. वहीं, बॉम्ब फटने के बाद सभी खिलाड़ियों को एक बंकर के अंदर ले जाया गया.
शुक्रवार की शाम, 29 जुलाई को काबुल में एक शापेजा क्रिकेट लीग मैच के दौरान स्टैंड में बैठे प्रशंसकों के बीच बम फट गया. दर्शकों को सुरक्षा के लिए भागते देखा गया क्योंकि विस्फोट के बाद अफरा-तफरी मच गई क्योंकि स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों के बीच तनाव था. काबुल पुलिस मुख्यालय ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने का कोई खुलासा नहीं हुआ है.
#NEWS.
A blast reported inside a cricket stadium among the audience.— Anees Ur Rehman (@JournalistAnees) July 29, 2022
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से अफगानिस्तान की राजधानी पर आतंकवादी हमलों ने कब्जा कर लिया है और तभी से ही यहां के हालात खराब हो रखे हैं. यह विस्फोट काबुल में गुरुद्वारा करता परवन के गेट के पास हुए विस्फोट के दो दिन बाद हुआ है.
काबुल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए विस्फोट में स्टैंड में रखा गया एक IED शामिल प्रतीत होता है, जिससे कम से कम नौ घायल हो गए, लेकिन हताहतों की संख्या अधिक होने की संभावना है. हालांकि ब्लास्ट के बाद मैच की दूसरी पारी खेली जा रही है.
यह घटना काबुल इंटरनेशनल स्टेडियम में पामीर ज़ालमी और बैंड-ए-अमीर ड्रैगन्स के बीच शापेजा क्रिकेट लीग के 22वें लीग मैच के दौरान हुई. शेपज़ा क्रिकेट लीग को आईपीएल-शैली की पेशेवर टी20 लीग के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जिसे 2013 में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा स्थापित किया गया था.