टी 20 क्रिकेट के आने के बाद क्रिकेट में बल्लेबाजों ने अपनी एक अलग ही धाक जमाई है. बल्लेबाज अब ज्यादा खुलकर खेलते हैं. बल्लेबाज हवाई शॉट्स खेलने से बिल्कुल भी नहीं कतराते हैं. हाल ही में फ्रांस के बल्लेबाज ने सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया था.
वहीं स्विट्जरलैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 109 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. गुस्तव ने लगातार दो मैचों में शतक जड़कर विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है. गुस्तव विश्व इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्होंने लगातार दो टी20 शतक जड़ने का कारनामा किया है.
आपको बता दें गुस्तव मैकॉन ने पिछली दो पारियों में 210 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 17 छक्के और 10 चौके निकले हैं. स्विट्जरलैंड के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 9 छक्के जड़े थे. वहीं नॉर्वे के खिलाफ गुस्तव ने 8 छक्के लगाये.
मैच में गुस्तव ने पहले बल्ले से धमाल मचााया और फिर गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया. नार्वे के विरुद्ध मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. गुस्तव के धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से फ्रांस को नॉर्वे पर 11 रनों से जीत हासिल हुई.
View this post on Instagram
गुस्तव मैकॉन की बात करें तो गुस्तव मैकॉन ने अबतक तीन ही टी20 मैच खेले हैं. गुस्तव मैकॉन ने तीनों मैचों में बल्ले से अर्धशतक या शतक निकला है. गुस्तव मैकॉन ने 3 मैचों में 95 से ज्यादा की औसत से 286 रन बनाये है. गुस्तव मैकॉन का तीन मैचों में स्ट्राइक रेट भी 170 के पार है.