टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड लारा के नाम है. साल 2004 में 12 अप्रैल को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट में लारा ने 400 रन की शानदार पारी खेली थी. लारा के ऐतिहासिक 400 रनों की मदद से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के विरुद्ध पहली पारी में 751 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी में ग्लेमार्गन के सैम नार्थइस्ट ने वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के बाद 400 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का कमाल कर दिखाया है. लेस्टरशायर ने मैच में पहली पारी में 584 रन बनाये.
जिसके जवाब में ग्लेमार्गन ने 5 विकेट पर 795 रन बनाने के बाद पारी घोषित की. इसमें सबसे बड़ा योगदान सैम की नाबाद 410 रन की पारी का रहा. इंग्लिश बल्लेबाज ने 450 गेंदों में 45 चौके और तीन छक्के लगाये. सैम ने इस टीम के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कमाल किया.
लारा के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी खेलने का रिकॉर्ड
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी लारा के ही नाम है. साल 1994 में लारा ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में वार्विकशायर की ओर से खेलते हुए डरहम के खिलाफ एजबेस्टन स्टेडियम में 501 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इस मुकाबले में पूर्व बल्लेबाज लारा 501 रन पर नॉट-आउट रहे थे.