मुंबई इंडियंस के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस की टीम इस समय इंग्लैंड में है. इंग्लैंड में रिलायंस की टीम काउंटी टीमों से टक्कर ले रही है. इसी कड़ी में रिलायंस की टीम का मुकाबला डरहम काउंटी टीम से हुआ. डरहम के विरुद्ध बल्लेबाजी करते हुए ब्रेविस ने अपना रौद्र रूप दिखाया और बेहतरीन शतकीय पारी खेली.
हालांकि बेबी एबी के अलावा टीम का कोई और बल्लेबाज चल नहीं सका. टीम की तरफ से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर गहलोत (25 रन) का रहा. ब्रेविस की इस तूफानी बल्लेबाजी के दम पर रिलायंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 211 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डरहम की टीम दबाव में दिखी.
डरहम की टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही. डरहम की टीम अपनी पारी में महज 130 रनों पर ही ढेर हो गई. रिलायंस की टीम ने इस तरह से मुकाबले में डरहम की टीम को 81 रनों से पराजित किया. डरहम के लिए सबसे ज्यादा 23-23 रन इजेएच इकरस्ले और जे क्रॉले ने बनाए.
रिलायंस की तरफ से बासिल थंपी, कार्तिकेय सिंह, ऋतिक शौकिन और वाय चरक ने दो-दो विकेट लिए. वहीं र्जुन तेंदुलकर को एक भी विकेट नहीं मिला. डरहम के विरुद्ध अर्जुन ने तीन ओवरों में 27 रन लूटा दिए. साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ब्रेविस ने आईपीएल में अपने बल्ले से कहर बरपाया था.